Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

घऱ में घुस कर ज्यादती एवं मारपीट का मामला दर्ज

सीकर जिले के बावड़ी का मामला

बावड़ी [अरविन्द कुमार ] घर में घुसकर ज्यादती करने की कोशिश तथा,मारपीट कर सोने का मंगलसूत्र तोड़कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बावड़ी निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे भाई रामपाल ने मेरे खिलाफ रींगस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रींगस थाने से फोन कर मुझे पूछताछ के लिए रींगस थाने में बुलाया गया था। मेरे थाने चले जाने के बाद पीछे से रामपाल अपने भांजे निलेश पुत्र रामनाथ निवासी पदमपुरा को साथ लेकर मोटरसाइकिल से घर आ गया व मेरी पत्नी को कमरे में बंद करके उसके साथ ज्यादती करने की कोशिश करने लग गया। तथा उसके बाद मोतीराम पुत्र झुथाराम ,रामलाल पुत्र हीरालाल, कृष्णकुमार पुत्र अर्जुन लाल ने भी मारपीट की। तथा नीचे गिरा दिया और लात घुसा से मारपीट करने लग गए ,तभी माया देवी पत्नी रामपाल, सोहनी देवी पत्नी मोतीराम, संतोष देवी पत्नी रामलाल, भगवती देवी पत्नी अर्जुन लाल भी घर आकर मेरी पत्नी के साथ लाठियों से मारपीट करने लग गए। दरवाजे व खिड़कियां तोड़कर मेरी पत्नी के बाल पकड़कर बाहर घसीट लाए और फिर उसे पैरों में गिरा कर उसके साथ मारपीट करने लग गए। मेरी पत्नी के चिल्लाने पर पड़ोसियों ने मेरी पत्नी को बचाया अन्यथा मेरी पत्नी को जान से मार देते। आरोपियों ने मेरी पत्नी का सोने का मंगलसूत्र ,सोने की चेन व सोने के कानों के बाले तोड़कर ले गए। अब आरोपी मुझे,मेरे बच्चों तथा मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।