Posted inCrime News (अपराध समाचार)

नवलगढ़ में अपहृत बच्ची 4 घंटे में सुरक्षित बरामद

Jhunjhunu SP Sharad Chaudhary made APO, transfer orders issued

नवलगढ़, 5 मई। झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ थाना पुलिस ने आज त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन से अगवा हुई 8 वर्षीय बच्ची को मात्र 4 घंटे से भी कम समय में दस्तयाब कर लिया।

क्या हुआ था मामला?

आज सुबह 12:30 AM पर थाना नवलगढ़ में एक महिला द्वारा सूचना दी गई कि जयपुर से लौटने के बाद, जब वह अपनी मां, दादी और ताई के साथ रेलवे स्टेशन, नवलगढ़ पर खड़ी थी, तभी एक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति ने “घर तक छोड़ने” के बहाने उसकी 8 साल की मासूम बच्ची को अगवा कर लिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

  • सूचना मिलते ही जिलेभर में नाकाबंदी की गई।
  • 10 विशेष टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज, रेलवे स्टेशन, धर्मशालाएं, व सूनसान इलाकों में छानबीन शुरू हुई।

सिर्फ़ 4 बजे सुबह तक, यानी घटना के 4 घंटे के भीतर, पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित दस्तयाब कर उसके परिवार को सौंप दिया।

आरोपी पर मामला दर्ज:

अज्ञात आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी हुई है।