Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चूरू में ज्वेलर के बैग से 37 ग्राम सोने का हार चोरी

Churu jeweller's gold necklace stolen from bag in shop

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के जासासर गांव निवासी ज्वेलर सीताराम सोनी के साथ मोचीवाड़ा स्थित दुकान में चोरी की घटना सामने आई है।
घटना के अनुसार, सीताराम (उम्र 57) अपने व्यवसायिक काम से चूरू आए थे और सन्नी मराठा की सोने-चांदी की गलाई दुकान पर पहुंचे।

बैग से चोरी हुआ 37 ग्राम का सोने का हार
सीताराम ने बताया कि उनके बैग में 37 ग्राम का सोने का हार रखा था
जब वे दुकान में थे तभी फोन पर बातचीत में व्यस्त हो गए और उसी दौरान बैग से हार चोरी हो गया

👤दो लोग थे मौके पर मौजूद

  • दुकान में उस समय सन्नी मराठा और शिशपाल प्रजापत दोनों मौजूद थे।
  • पीड़ित ने दोनों से हार के बारे में पूछताछ की, पर दोनों ने अनभिज्ञता जताई

कोतवाली पुलिस कर रही जांच
सीताराम की शिकायत पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है
एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है,
और दुकान व आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं