Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

गोलीकांड से थर्राया सादुलपुर

3 जने घायल

सादुलपुर,(नीरज सैनी 2) कस्बे में रेलवे कॉलोनी के पास स्थित सुभाष नगर में आज शुक्रवार की शाम को करीब 6 बजे गोलीकांड होने की सूचना मिली है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गोलीकांड में 3 जने घायल हुए हैं। बस ऑपरेटर राजेंद्र गढ़वाल के कई गोलियां लगी है, जिन की हालत गंभीर बताई गई है व उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा उनके पुत्र सुनील तथा पड़ोस के एक व्यक्ति विनोद के भी गोली लगी है, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के अनुसार राजेंद्र गढ़वाल रोजाना की तरह अपने घर के निकट चौक में कई जनों के साथ बैठे थे। उसी दौरान अचानक एक बोलेरो आई, उसमें कई जने उतरे और फायरिंग करने लग गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 8-10 राउंड गोलियां चलाई गई, जिसमें सबसे ज्यादा गोलियां बस ऑपरेटर राजेंद्र गढ़वाल को लगी है। घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई मय पुलिस दल के घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।