Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

गौरीसर निवासी ने न्यायालय के माध्यम से दर्ज करवाया सरपंच पर मामला

रतनगढ  तहसील के ग्राम गौरीसर निवासी भागीरथ उर्फ भागू मेघवाल ने ग्राम पंचायत गौरीसर की सरपंच व ग्राम सेवक सहित 6 जनों पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से पक्के मकान बनाने का मामला न्यायालय के माध्यम से पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में बताया कि सरपंच संतोष जाट व ग्राम सेवक गिरधारीलाल स्वामी से मिलीभगत कर गांव के ही महेश शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा, भंवरलाल शर्मा, सुमित्रा शर्मा आदि ने गांव के खसरा नं. 147 की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करते हुए पक्के मकान बना लिए। इनको बनाने की सरपंच व ग्राम सेवक ने अनुमति दे दी। उन्होंने इसे आबादी भूमि बताकर कूटरचना की। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जांच थानाधिकारी राणीदान चारण कर रहे हैं।