Posted inSikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Ground Reporting – दो लाख की भैंस चोरी, क्या बोले ताऊ और ताई…

नरसिंहपुरी के डूडीयाँ की ढाणी स्थित छाजूराम कुड़ी के मकान से


सीकर, [आशीष टेलर ] नीमकाथाना क्षेत्र के नरसिंहपुरी के डूडीयाँ की ढाणी स्थित छाजूराम कुड़ी के मकान से चोरों ने सोमवार देर रात 3 भैंस को चुरा लिया और पिकअप से ले गए। चोरों ने पास ही कमरे में सो रहे मालिक का बाहर से दरवाजा बंद कर दिया ताकि वो चाह कर भी कुछ ना कर सके । पीड़ित के बेटे ने बताया कि वह रात को 1:50 बजे उठा तो देखा कि कुछ लोग पास ही स्थित नदी मे पिकअप गाड़ी मे उनकी भैसों को बैठाने का प्रयास कर रहे हैं, वह चिल्लाते हुए उनकी तरफ दौड़ा तब तक चोर भाग गए । पीड़ित ने बताया कि तुरंत गुहाला पुलिस चौकी में भी फोन करने का प्रयास किया लेकिन बार बार फोन करने के बाद भी पुलिस वालों ने पीड़ित का फोन नही उठाया, जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर ही जाँच शुरू की । इस घटना से आस पास के पशुपालको भी काफी सहम गए हैं और पुलिस की गश्त की माँग कर रहे हैं, साथ ही चोरी हुई भैंसो को भी बरामद करने की माँग कर रहे हैं । गौरतलब है कि सर्दी बढ़ने के साथ ही चोरों के हौसले भी दिनोदिन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों की नींद खुलने का नाम भी नहीं ले रही है, ऐसे में पशुपालकों की रातों की नींद उड़ी हुई है ।