Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

गार्ड को अज्ञात ट्रक द्वारा ड्यूटी के दौरान मारी टक्कर

जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत

सुजानगढ़, जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत एक गार्ड को अज्ञात ट्रक द्वारा ड्यूटी के दौरान टक्कर मार दिये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस को इस सम्बंध में स्थानीय जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत इंस्पेक्टर रामसिंह मीना ने बताया है कि शुक्रवार को प्रात: हमारी टीम नियंत्रित वाहन चैकिंग हेतु ठरड़ा बाईपास पर चैकिंग कार्य कर रही थी। इसी दौरान गार्ड जोरावर खान ने लाडनू की तरफ से आ रहे ट्रक की तरफ रूकने का ईशारा किया, तो अज्ञात वाहन के चालक ने गार्ड को टक्कर मार दी और भाग गया। जिस पर उडऩदस्ता तुरंत घायल गार्ड को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां पर पैर में गंभीर फ्रैक्चर होने के कारण गार्ड जोरावर खान (57) को जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चाहन चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ह