Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

हरियाणा का मोस्ट वाण्टेड दो लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार

दुलरासर में

सरदारशहर और भिवानी पुलिस ने सोमवार को हरियाणा का मोस्ट वाण्टेड दो लाख के इनामी अपराधी को दुलरासर में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भिवानी का अपराधी विनोद ब्राह्मण दुलरासर में गत 6-7 वर्षो से साधु के वेश में छुप कर रह रहा था और यहां से बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहा था। जिसका पिछा करते हुए भिवानी पुलिस यहां पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से सोमवार को प्रात: घेराबन्दी कर पकड़ा। इस दौरान विनोद और उसके दो साथी भी थे जिन्होने भागने का प्रयास किया और दोनो तरफ से फायरिंग भी हुई। लेकिन जांबाज स्थानीय पुलिस कर्मी कृष्णकुमार मीणा, सचिन, अजय श्रवण एवं हैडकांस्टेबल प्रवीण ने विनोद और उसके एक अन्य साथी को दबोच लिया। इस मुठभेड़ में एक कांस्टेबल के मुख पर खरोंच लगी। मुख्य अपराधी विनोद और उसका साथी रामनिवास पुत्र उमाराम सारण निवासी दुलरासर को गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरा आरोपी भागने में सफल हो गया।