Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

अमरसर सरपंच की निर्मम हत्या

अजीतगढ़ (विमल इंदौरिया) कस्बे के समीपवर्ती ग्राम मूंडरू में आदर्श एजुकेशन संस्थान एनजीओ के स्थानीय कार्यालय में बाबा नारायण दास सेवा संस्था एवं सर्व समाज संगठन की मंगलवार देर शाम दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में अहम बैठक आहूत हुई। बैठक में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमरसर के सरपंच ओम प्रकाश सैनी की गोली मारकर की गई निर्मम हत्या की निंदा कर हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधि की सरेआम बेख़ौफ बदमाशो के द्वारा हत्या करना अराजकता को बढ़ावा देने वाली घटना है। आमजन इस वारदात से हतप्रभ है तथा स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए अन्यथा बड़ा जन आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस अवसर पर महात्मा फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय महामंत्री बलदेव सैनी, आदर्श एजुकेशन संस्थान चेयरमैन के के यादव, राजस्थान ब्राह्मण महासभा श्रीमाधोपुर के प्रवक्ता विमल इंदौरिया, संस्थान के परीक्षा नियंत्रक लोकेश सैनी, राकेश यादव, विजय सैनी, रामचंद्र सैनी उपस्थित थे।