Himanshi Khurana murdered in Toronto, : कनाडा में भरतीय मूल कि महिला कि हत्या के बाद शोक कि लहर दौड गई। बता दे कि मामला कनाडा के टोरंटो शहर से है जिसके बाद प्रवासी भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अपने बयान में कहा है कि वह बीते कुछ दिनों से इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है और जांच एजेंसियों के संपर्क में है। दूतावास ने यह भी स्पष्ट किया कि पीड़ित परिवार को कानूनी, प्रशासनिक और अन्य आवश्यक सहायता मुहैया कराने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने दुःख किया प्रकट
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बुधवार को इस घटना पर गहरा दुख और सदमा जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस मामले में पुलिस अब्दुल गफूरी नाम के एक शख्स की तलाश में है।Crime News
वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा कि वह टोरंटो में भारतीय नागरिक हिमांशी खुराना की हत्या से बेहद दुखी और स्तब्ध है। दूतावास ने इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं और भरोसा दिलाया कि मामले में स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर परिवार को हरसंभव सहायता दी जा रही है।
वहीँ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जांचकर्ताओं का मानना है कि यह मामला इंटिमेट पार्टनर वायलेंस यानी निजी या करीबी संबंधों से जुड़ी हिंसा का हो सकता है। पुलिस ने भी पुष्टि की है कि पीड़िता और संदिग्ध एक-दूसरे को जानते थे।
पुलिस जांच और आरोपी की तलाश जारी
बता दे कि टोरंटो पुलिस ने जानकारी दी थी कि शहर में 30 वर्षीय भारतीय मूल की एक महिला मृत पाई गई है। पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान टोरंटो में रहने वाली हिमांशी खुराना के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी के खिलाफ कनाडा-व्यापी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, जो मृतका को पहले से जानता था।Crime News
पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्स्ट डिग्री हत्या के आरोप में वांटेड है। यदि अदालत में यह सिद्ध होता है कि हत्या पूर्व नियोजित थी और उसमें स्पष्ट आपराधिक मंशा थी, तो आरोपी को बिना पैरोल के आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।
कैसे सामने आया मामला
रिपोर्ट के अनुसार, टोरंटो पुलिस को सबसे पहले शुक्रवार रात एक गुमशुदगी की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया- शुक्रवार, 19 दिसंबर को रात करीब 10:41 बजे, स्ट्रैचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट वेस्ट इलाके से एक महिला के लापता होने की कॉल मिली। इसके बाद रातभर खोजबीन जारी रही। शनिवार, 20 दिसंबर को सुबह करीब 6:30 बजे, पुलिस अधिकारियों ने एक आवास के अंदर लापता महिला को मृत अवस्था में पाया। इसके बाद मौत को हत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी गई।