Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

अवैध हथियार के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,थाना क्षेत्र में वारदात देने की था फिराक में

15 मामले दर्ज

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर थाना पुलिस ने हरियाणा के एक हिस्ट्रीशीटर अनिल (27) पुत्र राजाराम को शहर के कच्चा बस स्टैंड से अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। रविवार को थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि यह आरोपी अनिल हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ अलग अलग थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार, फिरौती के कुल 15 प्रकरण दर्ज है। आरोपी पूर्व मे नोखा जेल से भी फरार हो चुका है।हिस्ट्रीशीटर अनिल इस क्षेत्र में अपराध करने की फिराक में था। इसे पहले ही पुलिस ने इसकी हरकतों को देखते हुए इसको दबोच लिया। अभी इनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह, विनोद कुमार, लीलाधर आदि मौजूद रहे।