Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

होटल के कमरे में मिली प्रेमिका की लाश, प्रेमी झूझ रहा है मौत से

दासा की ढाणी के पास होटल में एक प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। जिससे प्रेमिका की मौत हो गई। वहीं प्रेमी जीवन और मौत से जूझ रहा है। मृतका की पहचान मोनिका के रूप में की गयी है । जबकि प्रेमी की पहचान ओम प्रकाश जाखड़ के रूप में हुई है, जो विकलांग है। घटना जयपुर – झुंझुनूं बाइपास स्थित होटल 7 माही रिसोर्ट की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को अपने कब्जे में ले लिया और युवक को अर्ध चेतन अवस्था में सीकर के एसके अस्पताल में भिजवाया गया है। सूचना पाकर युवती के परिजन पर भी घटनास्थल पर पहुंचे है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 8 बजे जयपुर रोड़ निवासी मोनिका व दासा की ढाणी निवासी ओम प्रकाश जाखड़ होटल पहुंचे। जहां होटल स्टाफ ने दोनों की आइडी लेकर कमरे की चाबी दे दी। जिसके बाद दोनों कमरे में चले गए। बुधवार सुबह जब 9.30 बजे होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खडखड़़ाया तो दोनों में से किसी ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद दूसरे स्टाफ की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो देखा युवती बेड पर पड़ी है जिसके मुंह से झाग निकल रहा था। वहीं युवक बेड के नीचे अचेत अवस्था में मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर युवक को एसके अस्पताल पहुंचा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
युवती के गले पर निशान, हत्या की आशंका – पुलिस की प्रारंभिक जांच में युवती के गले पर निशान पाया गया है। पुलिस को आशंका है कि युवक ने पहले युवती की हत्या की बाद में खुद ने जहर खाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है