Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

हमले के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

वाल्मिकी समाज के लोगों ने

सुजानगढ़, वाल्मिकी समाज के लोगों ने एएसपी सीताराम माहिच को एक ज्ञापन सौंपकर हाल ही में आकाश सियोता पर हुए हमले के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। घायल के दादा छगनलाल सियोता ने एएसपी को बताया कि एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं विजय ढ़ेनवाल, ओमप्रकाश ओपरेटर आदि ने भी मामले में पक्ष रखते हुए कहा कि जगदीश रैगर द्वारा दर्ज करवाये गये मामले में सरकारी नौकरीशुदा अनेक लोगों के झूठे नाम दर्ज करवाये गये हैं। वहीं एएसपी सीताराम माहिच ने पीडि़त पक्ष को आश्वस्त किया कि जल्द ही मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा और जगदीश रैगर द्वारा दर्ज करवाये गए मामले पर कहा कि किसी भी निर्दोष को नहीं फंसाया जायेगा।