Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

प्रतिबंधित दवाइयों के साथ पति – पत्नी गिरफ्तार

3 0 लाख कीमत के टेबलेट किए गए बरामद,

एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले की सालासर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंगलवार को भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाई सहित दो जनों को गिरफ्तार कर लिया।सालासर एसएचओ अमर सिंह ने बताया कि फतेहपुर से सुजानगढ़ रोड़ एनएच 58 बाघसरा फांटा पूर्वी पर नाकाबंदी के दौरान एक कार सुजानगढ़ की तरफ से आई। कार को सिरसा निवासी अजय कुमार चला रहा था। वहीं पास वाली सीट पर उसकी पत्नी शालुरानी बैठी थी।कार के पीछे की सीट निकाली हुई थी। सीट की जगह 8 कट्टे रखे हुए थे। पुलिस ने चैक किया गया तो ट्रोमाडोल हाइड्रो क्लोराइड के 300 पैकेट भरे हुए मिले, जिनमें डेढ़ लाख गोलियां थी।

पुलिस ने टेबलेट जब्त कर अजय कुमार पुत्र मदनलाल अरोड़ा निवासी नयी बस्ती, शाह सतनामपुरा, पुलिस थाना सीटी सिरसा और उसकी पत्नी शालूरानी को गिरफ्तार कर लिया। सालासर पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।जब्त टैबलेट की अनुमानित बाजार कीमत 30 लाख रुपए है। कार्रवाई में एसआई अमर सिंह, हेड कांस्टेबल भंवरलाल, हेड कांस्टेबल नीर कुमार, कांस्टेबल ओमप्रकाश, सुशील, गजेंद्र व जयवीर की खास भूमिका रही ।