Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

शराब पीकर आया पति तो, पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा

झगड़े के बाद खेत में दंपति ने गुस्से में पिया कीटनाशक

कीटनाशक का सेवन करने से दंपति की हालत हुई गंभीर

परिजन लेकर आए दोनों को रतनगढ़ जिला अस्पताल

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को किया रैफर

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के गांव दाउदसर में खेत में रहने वाले पति-पत्नी में शराब की बात को लेकर झगड़ा हो गया। पत्नी ने पति को शराब पीकर आने से मना किया, तब आवेश में आकर 32 वर्षीय पति ने कीटनाशक पी लिया, जिसके बाद पति की तबियत बिगड़ने पर पत्नी ने भी कीटनाशक पी लिया। रोते हुए बच्चा जब पड़ौस के खेत में गये, तब पड़ोसियों ने आकर संभाला तो, दोनों अचेत हालत में मिले। पड़ोसियों ने दोनों को निजी वाहन से रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को चूरू रैफर कर दिया। चूरू में भी दोनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बीकानेर रैफर कर दिया। ग्रामीण पेमाराम ने बताया कि उसका 32 वर्षीय छोटा भाई जगदीश अपनी 30 वर्षीय पत्नी सुभिता के साथ खेत में रहता है। शराब पिने के कारण दोनों में झगड़ा हो गया था, जिस पर दोनों ने प्याज की फसल पर छीड़कने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया और दोनों की तबीयत बिगड़ गयी। जगदीश व सुभिता के एक करीब दो वर्षीय बेटा है।