Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

26 लाख रुपए कीमत का अवैध गांजा जब्त

सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन क्विंटल 25 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा जब्त

फतेहपुर, सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसके तहत पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन क्विंटल 25 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया है जिसकी बाजार कीमत 26 लाख रुपए है। सदर थाना अधिकारी भवानी सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन बोल्ड क्लीन स्वीप के तहत सदर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए कार्रवाई की है जिसके तहत पुलिस को मिली सूचना के अनुसार सोमवार को वीरेंद्र सिंह पुत्र मांगू सिंह निवासी कारंगा बड़ा पुलिस थाना सदर फतेहपुर जिला सीकर के खेत में बने एक कमरे से प्लास्टिक कट्टों में भरे अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया जिसे जब्त कर तोला तो तीन क्विंटल 25 किलो 500 ग्राम गांजा हुआ जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 26 लाख रुपए है। कोतवाली थाना अधिकारी भवानी सिंह राठौड ने बताया कि पकड़े गए गांजे के बारे में पुलिस गहनता से अनुसंधान कर रही है।