Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अंडर ग्राउंड से अवैध हरियाणा निर्मित देशी शराब बरामद

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] जिले की राजगढ़ पुलिस ने सोमवार को गांव ददरेवा में एक मकान में बने अंडर ग्राउंड से अवैध हरियाणा निर्मित देसी शराब बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की बाजार कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है।राजगढ़ थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के चलते पुलिस ने गांव ददरेवा में कार्रवाई की है। पुलिस ने राजकुमार धाणक के घर पर कार्रवाई की, जिसमें घर के अंडर ग्राउंड से पुलिस ने हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 516 बोतल और 850 पव्वे जब्त किए हैं। पुलिस ने मौके से आरोपी राजकुमार धाणक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से पकड़ी गई शराब की बाजार कीमत करीब एक लाख 50 हजार रुपएए है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध शराब तस्करी व बेचने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में राजगढ़ थाने के एसआई पप्पूराम, हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, ओमप्रकाश, कॉन्स्टेबल नवीन कुमार, सचिन कुमार, राजेश कुमार, ईशाक अली, विक्रम व बेगराज शामिल थे।