Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चुरू, नागौर, धौलपुर, जयपुर, बांसवाड़ा सहित कई जगह अवैध शराब की भट्टियां तोड़ी, वॉश नष्ट

Rajsthan News : राजस्थान मंे अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के विशेष अभियान में हजारों लीटर वॉश नष्ट किया, भट्टियां तोड़ी, हथकढ़ शराब जब्त की और कई मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकांश कार्रवाई चुरू, नागौर, धौलपुर, जयपुर, बांसवाड़ा आदि जिलों में हुई है।आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में प्रदेश में विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्रवाई जारी है। प्रदेश में आबकारी निरोधक दलांे द्वारा दबिश, गश्त, नाकाबंदी की कार्रवाई करते हुए अवैध मदिरा बरामद कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किए गए।

  • बांसवाड़ा के कुशलगढ़ क्षेत्र में आबकारी निरोधक दल की दबिश कार्रवाई में 2300 लीटर वॉश नष्ट किया एवं अवैध हथकड़ शराब की 111 बोतल सीज की गई। मौके से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किए।
  • धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र में गश्त के दौरान अवैध शराब में लिप्त एक मोटरसाईकल एवं एक स्कूटी को जब्त किया साथ ही एक डीप फ्रीज में अवैध मदिरा बरामद की। मौके से 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किए।
  • चूरू जिले मंेे गश्त व दबिश की कार्रवाई के तहत 141 पव्वे देशी मदिरा, 17 लीटर हथकड़ शराब जब्त की साथ ही 370 लीटर वॉश नष्ट किया गया।
  • जयपुर जिले में जयपुर ग्रामीण आबकारी टीम द्वारा कार्रवाई कर 30 लीटर हथकड़ शराब जब्त की साथ ही 2700 लीटर वॉश एवं 3 भट्टियां भी नष्ट की गई। कार्रवाई में मौके पर शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट किए।
  • नागौर के मेड़ता सिटी क्षेत्र के रावलियावास, कितलसर, चांदा रून, मीठड़िया कला, चुवा, चूही एवं साजू में दबिश की कार्रवाई में 700 लीटर वॉश नष्ट करते हुए 15 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की। इस दौरान हाईवे पर ढाबों, होटलों पर भी सघन जांच की गई।

इसी प्रकार प्रदेश में अन्य जिलों में भी आबकारी निरोधक दलों द्वारा नाकाबंदी, गश्त एवं दबिश की कार्रवाई कर अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर कार्रवाई की जा रही है।