Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, नीमकाथाना

3 लाख रुपये की कीमत की अवैध शराब जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना अजीतगढ़ की अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] शहर में पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना द्वारा अवैध शराब की बिक्री व संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना शालिनी राज के सुपरविजन व वृताधिकारी वृत अजीतगढ़ राजेन्द्र सिंह के निर्देशन में अजीतगढ़ थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में डीएसटी टीम की सूचना पर आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब 132 बोतल, 214 अद्दे, 348 पव्वे, बीयर की 159 बोतलें, 63 कैन व देशी शराब के कुल 688 पव्वे जब्त कर आरोपी सुरेन्द्र पुत्र सुवालाल बलाई निवासी बस्सी पुलिस थाना जाजोद को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया।आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है।

अजीतगढ़ थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि डीएसटी टीम नीमकाथाना से सूचना मिली जिस पर कार्यवाही करते हुए श्री नारायण धर्मकांटा के पीछे अजीतगढ़ में बनी दुकान में 03 लाख रूपयो की कीमत की अवैध विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब, बीयर व देशी शराब को आरोपी से जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर गहनता से अनुसंधान जारी है।