Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

तारानगर में अवैध पिस्टल जब्त, युवक गिरफ्तार

तारानगर, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस ने 24 वर्षीय युवक के पास से अवैध देसी पिस्टल जब्त कर उसे गिरफ्तार किया। एसएचओ गौरव खिड़िया ने बताया कि गश्त के दौरान डीएसपी मीनाक्षी को सूचना मिली कि चूरू रोड पर एक युवक हथियार के साथ खड़ा है।डीएसपी मीनाक्षी टीम के साथ मौके पर पहुंची, वहां खड़े युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर सत्येंद्र उर्फ सिकी पुत्र दानाराम जाट निवासी रतनपुरा, राजगढ़ को पकड़कर कर तलाशी ली, तो उसके पास एक अवैध देसी पिस्टल मिली।