अवैध मिटटी परिवहन की सूचना पर हुई त्वरित कार्यवाही

चूरू, गाजसर वन क्षेत्र में अवैध मिट्टी परिवहन की सूचना पर गुरुवार रात्रि वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्यवाही की गई। डीएफओ सविता दहिया ने बताया कि गुरुवार रात्रि दस बजे गाजसर वन क्षेत्र में अवैध मिट्टी के परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। इस पर वन विभाग के कर्मचारी मौका स्थल पर पहुंचे। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचने पर मिट्टी ले जा रहे लोग ट्रेक्टर ट्रॉली भगाकर ले गए। वन विभाग की टीम में वनपाल बालूराम, सहायक वनपाल कृष्णा साहू, वन रक्षक गजेंद्र सिंह, अरूण, कैटलगार्ड मुस्ताक, निरंजन आदि शामिल थे।

डीएफओ दहिया ने बताया कि अवैध लकड़ी परिवहन एवं वन क्षेत्र में किसी भी अवैध गतिविधि यथा परिवहन, कटान, चराई एवं घायल वन्यजीव के सम्बन्ध में सूचना दूरभाष नं. 01562 250938 पर दी जा सकती है। इसके अलावा वन विभाग के अधिकारी घनश्याम सिंह (8949638165) एवं शंकरलाल सोनी (9782761634) पर दी जा सकती है, जिससे त्वरित कार्यावाही की जा सके।