Posted inSikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Video News – ज्वेलर्स की दुकान पर चोरो ने किया हाथ साफ़

दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण किए चोरी

दांतारामगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद, मंढ़ा गांव में दिया वारदात को अंजाम

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले काफी बुलंद हो रहे हैं। आए दिन क्षेत्र में चोरी की वारदातें घटित हो रही है। बुधवार को भी आधी रात के बाद मंढ़ा गांव में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया और दुकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के गहने चुरा कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार दांता निवासी कमलेश सोनी ने मंढ़ा गांव में ज्वेलरी की दुकान कर रखी है जिसे सुबह गांव के लोगों ने फोन पर सूचना दी कि उसकी दुकान के ताले टूटे पड़े हैं। कमलेश सोनी ने तुरंत दुकान पर जाकर देखा तो दुकान में रखे सोने-चांदी के गहनों के डिब्बे गायब थे। घटना की सूचना दांतारामगढ़ पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और दुकान के सामने किराना की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। गौरतलब है कि दांतारामगढ़ क्षेत्र में कई दिनों से चोरी की वारदातें हो रही है और चोरों ने पुलिस और आमजन के नाक में दम कर रखा है और अब तक पुलिस को एक भी चोरी की वारदात का खुलासा करने में सफलता नहीं मिली हैं।