दिनदहाड़े बैंक से चकमा देकर रुपए चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा

पुलिस ने मंगल सिंह गोवर्धन दीपक को चोरी के आरोप में किया गिरफ्तार

लक्ष्मणगढ़, दिनदहाड़े बैंक से चकमा देकर रुपए चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का हुआ खुलासा

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में रुपए लक्षमनगढ गैस एजेंसी के मैनेजर शंकर लाल जमा कराने आए था रूपए
  • एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के दिशा निर्देशन में थाना अधिकारी अशोक चौधरी के नेतृत्व में गठित की गई थी टीम
  • पुलिस ने मंगल सिंह गोवर्धन दीपक को चोरी के आरोप में किया गिरफ्तार
  • मुलजिमो ने लक्ष्मणगढ़ के अलावा रतनगढ़, फतेहपुर, सरदारशहर, कोलायत ,खाजूवाला सहित हरियाणा उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर वारदात करना किया कबूल
  • मुलजिमो से अन्य चोरी किए गए रुपयों व वारदातों के संबंध में पुलिस गहनता से कर रही है अनुसंधान तथा पूछताछ ।