Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

आईपीएल मैच की सट्टेबाजी करते हुए 6 गिरफ्तार

रामगढ़ बाईपास स्थित होटल पर

फतेहपुर शेखावाटी कस्बे के रामगढ़ बाईपास स्थित होटल पर आईपीएल मैच की सट्टेबाजी करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 37,400 रूपये नकद, एक लाख रूपये का सट्टे का हिसाब और 11 मोबाईल बरामद किए। सदर थानाधिकारी आलोक पुनियां ने बताया कि रामगढ़ बाईपास पर स्थित होटल पर आईपीएल मैच की सट्टेबाजी होने की शुक्रवार रात्रि को सूचना मिली। जिस पर डीएसपी कुशालसिंह के नेतृत्व में फतेहपुर कोतवाल उदयसिंह यादव की टीम ने दबिश देकर 6 युवकों को सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार किया। राकेश कुमार जाट रामगढ़, चंद्रभान जाट रामगढ़, राकेश सैनी रामगढ़, महेश कुमार हरिजन फतेहपुर, रवि जाखड़ नीमा की ढ़ाणी, गजानन्द माली ढेड़ी ढ़ाणी को मौके से पकड़ा। युवकों के पास से पुलिस ने 37,400 रूपये नकद और सट्टे की डायरी से करीब एक लाख रूपये का सट्टे का हिसाब, 11 मोबाईल सेट, 1 टीवी सेट मय सेटअप बॉक्स पकड़ा। आरोपी मुंम्बई और चेन्नई मैच पर खाईवाली और लगाईवाली कर रहे थे।