Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

मां की गला घोंटकर हत्या करने वाला कलियुगी बेटा गिरफ्तार

47 वर्षीय साधु बेटे ने जमीन के लिए की थी अपनी मां की हत्या

बड़े भाई ने करवाया था रतनगढ़ थाने में हत्या का मामला दर्ज

प्रकरण दर्ज होने के महज 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

पड़िहारा निवासी दिनेश शर्मा को किया हंसेरा डेरा से दस्तयाब

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के कस्बा पड़िहारा में अपनी 90 वर्षीय मां की गला घोंटकर हत्या कर देने वाले कलियुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला दर्ज होने के बाद महज 24 घंटों में पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया था। मामले के अनुसार पड़िहारा निवासी गोपालचंद ब्राह्मण ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई दिनेश शर्मा उर्फ कालू, जो काफी सालों से साधु बना हुआ है, जिसके हिस्से का मकान उसकी बहिन के नाम कर दिया था। इस बात को लेकर उसने अपनी 90 वर्षीय मां परमेश्वरी उर्फ प्रेमा देवी की गला घोटकर हत्या कर दी। मामला दर्ज होने के बाद सीआई सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल हेमराज, कांस्टेबल मुकेश, ब्रजलाल, दीनदयाल, राकेश की टीम गठित की गई तथा आरोपी को लूणकरणसर के हंसेरा डेरा से दस्तयाब कर पूछताछ शुरू की गई तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस गिरफ्तार बेटे को आज न्यायालय में पेश करेगी।