Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

जेल में मारपीट करने के आरोप में दो गिरफ्तार

फतेहपुर जेल में उपकार पाल की रिपोर्ट पर

फतेहपुर शेखावाटी,[ बाबूलाल सैनी ] 8 अप्रैल को उदय माथुर पुत्र कामता प्रसाद निवासी जयपुर जो वर्तमान में फतेहपुर जेल में उपकार पाल के पद पर उपस्थित है जिन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई इसके मुताबिक जेल में बंदी सतपाल, नरेंद्र, दिलीप, सुरेंद्र, अंकित, अजय, महेश कुमार ने जेल के अन्य बंदी बाबूलाल व ताराचंद के साथ मारपीट की तथा मेरे व जेल कर्मचारियों द्वारा समझाइश करने पर हमारे साथ भी धक्का-मुक्की कर मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंह सिंगला के आदेश पर डीवाईएसपी फतेहपुर ओमप्रकाश किलानिया के निर्देशन में शहर कोतवाल उदय सिंह यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने प्रयास कर मुलजिम अंकित पुत्र गणेशाराम निवासी भडाडर सीकर अजय कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गारीडा फतेहपुर को दिनांक 28 अप्रैल को रात्रि में सीकर से दस्तयाब किया बाद तफ्तीश गिरफ्तार किया गया। उक्त मुलजीमानो को पूर्व में जाली नोट रखने व बाजार में प्रसारण करने के अपराध में थाना फतेहपुर कोतवाली में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। मुलजीमानो से घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ जारी है।