Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

जमीनी विवाद को लेकर हुई लाठी भाटा जंग, दो गंभीर घायल

जयपुर किया रेफर

रींगस, स्थानीय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक भारतीय स्कूल के पास जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई और मारपीट के दौरान एक पक्ष के एक महिला और एक पुरुष गंभीर घायल हो गए । घायलों को रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार देकर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी श्री चंद ने बताया कि भारतीय शिक्षण संस्थान के पास जमीन के विवाद को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा है और विवाद में गुरूवार को दोनों पक्षों में मारपीट हो गई । जिसमें गणपत राम बुडी व प्रेम देवी पत्नी मुकेश कुमार घायल हो गए उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। हरलाल पुत्र रूडा राम बुडी ने मामला दर्ज करवाया है कि में सीकर गया हुआ था पीछे से उसके भाई को न्यायालय में विचाराधीन भूमि विवाद में स्थाई निषेधाज्ञा की भूमि पर निर्माण कार्य की सूचना मिली तो वह कार्य रुकवाने गया था इस दौरान वहां मौजूद राधाकृष्ण रणवा, ओमप्रकाश रणवा, प्रभु दयाल रणवा, मदनलाल रणवा व विजय भार्गव सहित करीब 15 से 20 अन्य लोगों ने उन दोनों पर हमला कर दिया और उसमें प्रेम देवी पत्नी मुकेश कुमार व गणपत लाल को जयपुर रेफर किया गया। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राधाकृष्णन सहित करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।