Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

जसवंतपुरा ग्राम की बालिका के मामले में पीडि़त परिवार से मिली कृष्णा पूनियां

राजगढ़ वृत्त के हमीरवास थाना क्षेत्र से संबंधित जसवंतपुरा ग्राम की 14 वर्षीय बालिका के मामले में मंगलवार को कांग्रेस नेत्री पद्मश्री कृष्णा पूनियां ने संज्ञान लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दिल्ली से आने के बाद कृष्णा पूनियां ने इस मामले की जानकारी ली तथा मंगलवार को जसवंतपुरा पहुंचकर पीडि़त परिवार से मिली तथा साथ में नाई समाज के प्रमुख कार्यकर्ता भी पूनिया के साथ जसवन्तपुरा जाकर परिवार से मिले। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य कृष्णा पूनियां ने पीडि़ता के घर जाकर मौके पर ही पुलिस अधिकारियों से भी वार्ता की तथा इस मामले में प्रभावी कार्यवाही करने की अपील की। पुलिस उच्चाधिकारियों ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीम प्रकरण में तत्परता से लगी हुई है तथा पुलिस बालिका को बरामद कर आरोपी की धड़पकड़ के लिए भरसक प्रयास कर रही है, जल्दी ही प्रभावी कार्यवाही हो जाएगी।