Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

जीप चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

कल शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा

रींगस [अरविन्द कुमार] रींगस पुलिस ने जीप चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनको शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल हरिसिंह दूधवाल ने बताया कि जीप मालिक मुरारी लाल खटीक निवासी वार्ड 18 रींगस ने 9 जनवरी को नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था कि 7 जनवरी की रात को उसकी जीप चौक में खड़ी थी जिसको चार युवक जो काफी देर से गली में चक्कर काट रहे थे चोरी कर ली थोड़ी दूर ले जाने के बाद जीप अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। चारों युवक जीप छोड़कर भाग गए। पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश करते हुए तीन आरोपी अनिल कुमार उर्फ आनंदपाल (19) पुत्र रामूराम जाट निवासी वार्ड संख्या 5 ढाणी बड़वाली रींगस, रविकांत (25) पुत्र सुरेश कुमार शर्मा निवासी वार्ड 12 श्रीमाधोपुर हाल निवास परसाकाली ढाणी रींगस व हिमांशु (18) पुत्र अशोक कुमार निठारवाल निवासी वार्ड 2 ढाणी सुखदेई रींगस को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक नामजद आरोपी जितेंद्र फरार चल रहा है। जिनको शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।