Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पत्रकार को धमकी के विरोध में पत्रकार संगठन हुए लामबंद

पत्रकारों ने मामले को लेकर जताया आक्रोश

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] पत्रकार के साथ अभद्रता और जान से मारने की धमकी वाले मामले में पुलिस कार्यवाही में ढिलाई के चलते अब पत्रकार संगठन लामबंद हो रहे हैं। विभिन्न पत्रकार संगठनों ने रानोली से पत्रकार शंकर लाल के साथ बीते दिन एक व्यक्ति ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी प्राथमिकी रानोली थाने में दर्ज करवा दी गई थी परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से विभिन्न पत्रकार संगठनों ने आक्रोश जताते हुए आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। पत्रकार समिति तहसील दांतारामगढ़ के अध्यक्ष प्रदीप सैनी का कहना है कि पत्रकार के साथ अभद्रता बर्दास्त नहीं की जाएगी। मामले में तत्काल कोई कार्यवाही नहीं होने पर समिति पुलिस थाने का घेराव करेगी। राजस्थान वर्किंग मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन सीकर के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा का कहना है कि लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ पर किए गए हमले के मामले में पुलिस को उचित कार्यवाही करते हुए दोषी व्यक्ति तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसके अभाव में यूनियन आंदोलन करके मुख्यमंत्री से मिलेगी। अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डीपी कौशिक और खाटूश्यामजी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सीताराम मर्मी ने भी कार्यवाही की मांग की हैं। न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के राष्ट्रीय महासचिव गिरधारी सोनी ने भी इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की हैं।