Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

खंडेला कस्बे में चल रहा था नकली नोट छापने का कारोबार

खण्डेला, रींगस, श्रीमाधोपुर सहित अन्य स्थानों पर हो रहा था नकली नोट सप्लाई करने का कार्य

खण्डेला(अरविन्द कुमार) पुलिस ने गुरुवार देर रात्रि कस्बे में स्थित रघुकुल कम्प्यूटर सेंटर पर कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के दो सदस्यों संतोष कुमार और रामभक्त सैनी को मौके से गिरफ्तार किया। थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में नकली नोट सप्लाई करने व मार्केट में नकली नोट आने की बातें सामने आ रही थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने टीम का गठन कर उक्त गिरोह का भंडाफोड़ करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसके बाद पिछले एक माह से थानाधिकारी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम कर आरोपियों पर नजर रखे हुए थी। खंडेला कस्बे के बाईपास स्थित रघुकुल कंप्यूटर सेंटर पर नकली नोट छापने की सूचना मिली जिसके बाद गुरुवार देर रात्रि थानाधिकारी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी । मौके से नकली नोट छापने के काम में आने वाली स्टेशनरी प्रिंटर और कंप्यूटर सहित 200 के 52 नोट 500 के तीन नोट 50 के तीन नोट सहित नकली नोट छापने के काम में आने वाले सामान को जप्त कर आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद दोनों भाइयों को खंडेला थाना लाकर गिरोह के तार कहां-कहां जुड़े हैं साथ ही किन-किन लोगों को यह नोट सप्लाई करते थे इस बारे में पूछताछ की जा रही है।