Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

खंडेला में नाबालिग मजनू की धुनाई

सीकर, जिले के खंडेला कस्बे में एक कॉलेज छात्रा को छेडऩा एक नाबालिग मजनू पर भारी पड़ गया। मजनू को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक नाबालिग कांवट मार्ग पर एक कॉलेज छात्रा को मजनू छेड़ रहा था। इस पर जब छात्रा चिल्लाई तो वहां नजदीकी लोग इकठ्ठा हो गए जिन्होंने उस मजनू को पकडक़र जमकर धुन दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और नाबालिग को अपने साथ पुलिस थाने ले गई।