Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

खंडेला में नाबालिग मजनू की धुनाई

सीकर, जिले के खंडेला कस्बे में एक कॉलेज छात्रा को छेडऩा एक नाबालिग मजनू पर भारी पड़ गया। मजनू को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक नाबालिग कांवट मार्ग पर एक कॉलेज छात्रा को मजनू छेड़ रहा था। इस पर जब छात्रा चिल्लाई तो वहां नजदीकी लोग इकठ्ठा हो गए जिन्होंने उस मजनू को पकडक़र जमकर धुन दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और नाबालिग को अपने साथ पुलिस थाने ले गई।