Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

खेत में फांसी का फंदा लगाकर की जीवनलीला समाप्त

गांव गाजुसर के थिरीयासर बास में

सरदारशहर तहसील के गांव गाजुसर के थिरीयासर बास में डूंगरराम पूत्र सुधाराम जाट उम्र 35 निवासी गाजुसर बास थिरीयासर ने अपने खेत में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को निचे उतार कर कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस के अनुसार युवक की पत्नि के मरने के बाद युवक परेशान सा रहने लगा। जिससे मानसिक रोगी हो गया था। सोमवार रात को गांव में शादी में था जो देर रात को खेत में गया और रात को ही किसी समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजन खेत में गये तो युवक पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।