आरोपी पर 15 लाख रुपये मांगने और धमकी देने का आरोप
खेतड़ीनगर (झुंझुनूं)। खेतड़ीनगर पुलिस ने ग्राम बडाउ में दुकान में तोड़फोड़ और 15 लाख रुपये की मांग करने के आरोपी सुरेन्द्र सिंह पुत्र तेजुसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
घटना विवरण
6 फरवरी 2025 को गंगा सिंह निवासी बडाउ ने रिपोर्ट दी थी कि सुरेन्द्र सिंह, सोनु सिंह और सोहन सिंह उर्फ सोनुसिंह ने उसकी मिष्ठान भंडार की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और 15 लाख रुपये की मांग की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए देवेन्द्र सिंह (RPS) कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उप अधीक्षक जुल्फीकार अली और थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल के नेतृत्व में टीमें गठित कीं। आरोपियों की धरपकड़ के लिए आसूचना संकलन व तकनीकी विश्लेषण के जरिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी
मुख्य आरोपी सुरेन्द्र सिंह को भिवानी जिला जेल, हरियाणा से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया गया। वहीं, सोनु सिंह और सोहन सिंह उर्फ सोनुसिंह को पहले ही 7 फरवरी 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस का बयान
“मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण में आगे की जांच जारी है।”
– देवेन्द्र सिंह (RPS), कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक