Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

लाछडसर की गोचर भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग

नंदी गौशाला पर किया अवैध कब्जा

रतनगढ़ तहसील के ग्राम लाछडसर आबादी से चिपते ही उत्तरी तरफ नंदी गौशाला संस्था लाछडसर की गोचर भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने तहसीलदार के नाम उप पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया कि मोमासर रोड़ पर स्थित गोचर भूमि में पिछले 3-4 वर्षों से नंदी गौशाला चलाई जा रही है। जिसका रजिस्टे्रशन 10 जुन 2019 को जारी हुआ है। गौशाला में 300 से 400 असहायों गायों की देखभाल की जा रही है। उक्त संस्था ग्रामीणवासियों के सहयोंग से चलाई जा रही है। ग्रामवासियों ने ज्ञापन में लिखा कि 1 अगस्त को रात्रि में रामलाल शर्मा ने कुछ शरारती तत्वों के कहने से कई व्यक्तियों ने मिलकर उक्त नंदी गौशाला पर अवैध कब्जा कर लिया है व लगाये गये पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। उक्त मामले की शिकायत राजलदेसर पुलिस को की गई। जिस पर पुलिस थाना मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटाकर उन लोगों को पाबंद किया गया। लेकिन पुलिस जाने के बाद रात्रि के समय पूर्ण गोचर भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया व अवैध निर्माण कार्य भी शुरू कर रखा है। अवैध कब्जा होने से नंदी शाला में असहाय गायों का भविष्य खतरे में है। अत: समय रहते उचित कार्यवाही कर अवैध कब्जे को हटाया जावे।