Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

लाखो की अवैध शराब से भरी पिकअप जब्त

एसपी की स्पेशल टीम ने शनिवार को एनएच 52 रतननगर कस्बे के पास कार्यवाही करते हुए अवैध शराब से भरी पिकअप जब्त करते हुए नशे के दो सौदागारों को भी गिरफ्तार किया है। यह नशे की खेप पिकअप में भरकर सीकर जिले के फतेहपुर से सरदारशहर के ढाणी पाचेरा ले जायी जा रही थी। पिकअप में राजस्थान निर्मित 130 कॉर्टन शराब के भरे हुए थे जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 70 हजार रूपये बतायी जा रही है। स्पेशल टीम ने दोनो आरोपियों हंसराज और लालचन्द को गिरफ्तार कर रतननगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। गौरतलब है कि विधानसभा आम चुनावों के दौरान गठित स्पेशल टीम ने अब तक करोंडों की अवैध शराब जब्त करने के साथ ही प्रदेश के कुख्यात शराब माफिया विजेन्द्र उर्फ टिलिया को गिरफ्तार करने में भी अहम भूमिका निभाई थी।