Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

लाखों की चोरी ने खोली पुलिस गश्त की पोल

चूरू-सरदारशहर बाईपास सडक़ मार्ग पर

रतनगढ़, शहर में अभी सर्दी का मौसम शुरू भी नहीं हुआ वहीं गुरूवार रात्रि में व्यस्तम मार्ग पर हुई लाखों की चोरी ने स्थानीय पुलिस गश्त की पोल खोलकर रख दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार चूरू-सरदारशहर बाईपास सडक़ मार्ग पर गुरूवार देर रात्रि को दो दुकानों में अज्ञात चोर लाखों की सेंध लगा गए। शर्मा ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक मनोज शर्मा के अनुसार उनके ट्रांसपोर्ट के ताले काटकर अज्ञात लोग लाखों का माल किसी गाड़ी में लाद कर ले गए। वहीं इससे कुछ दूर ही देशी शराब के ठेके से भी चोर 15 पेटी देशी शराब जिनका बाजार मूल्य करीब 45000 है चोरी कर ले गए। ट्रांसपोर्ट में हुई चोरी में 17 कार्टून भुजिया, 5 कार्टून निप्पो सेल, 3 कार्टून इसबेगोल, एक टिन खाद्य तेल, टॉफी कार्टून, नसवार 3 कार्टून, दवाई 2 कार्टून सहित करीब 3 लाख का माल चोरी होना बताया जा रहा है। अलसुबह घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। ट्रांसपोर्ट मालिक मनोज शर्मा व शराब ठेका मालिक सिकंदर खान ने इस सम्बन्ध में लिखित रिपोर्ट दी है। गौरतलब है कि यह बाईपास सडक़ मार्ग व्यस्तम मार्ग है जहां पर वाहनों का व आम लोगों का रात भर आवागमन रहता है वहीं पुलिस गश्त भी बराबर रहती है तथा दूसरी और सालासर पदयात्रियों का हुजुम भी पूरी रात चलने के बावजूद भी इस आम सडक़ की दो दुकानों पर चोरी होना पुलिस प्रशासन की पोल तो खोल ही रहा है वहीं लोगों में भी जन चर्चा का विषय बना हुआ है।