Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

लाखों की नकदी चोरी

घंटाघर के पास

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] शहर का ह्रदय स्थल कहे जाने वाले घंटाघर के पास छत से दुकान में प्रवेश कर चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना का पता सुबह दुकान मालिक द्वारा दुकान खोलने पर चला। घटना की सूचना पर सीआई भूपेंद्र सोनी सहित पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार घंटाघर के पास स्थित कंदोई ब्रदर्स में देर रात चोर ने छत पर लगी जाली को तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा गल्ले से लाखों की नकदी लेकर फरार हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद जाते वक्त चोर ने छत का दरवाजा भी तोड़ दिया। पुलिस ने मौके से जाली तोड़ने के काम में लिए गए लोहे के सरिये भी बरामद किए हैं। समाचार लिखे जाने तक चोरी हुई नकदी व सामान का आंकलन नहीं हो पाया है।