Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

लाखों की शराब व नकदी की लूट की वारदात को दिया अंजाम

तहसील के पडि़हारा कस्बे में

रतनगढ़, तहसील के पडि़हारा कस्बे में अल सुबह 3 बजे के बाद दो गाडिय़ों में आए लुटेरों ने फायरिंग कर सेल्समैन पर कम्बल डालकर बंधक बना लिया और लाखों की शराब व नकदी की लूट की वारदात को अंजाम दिया। पडि़हारा में शराब ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन संपतसिंह ने बताया कि उक्त लुटेरों ने हवाई फायरिंग किया और हमारे ऊपर कम्बल डालकर बंधक बना लिया तथा करीब दो सौ पेटी जिसकी कीमत लाखों में है, की लूट कर ली और दोनों गाडिय़ां लेकर भाग गए। ठेके पर सो रहे सेल्समैन व उसके साथी ने मुकाबला भी किया लेकिन चोटिल हो गए। सूचना मिलने पर सुजानगढ़ पुलिस अधिक्षक सीताराम व रतनगढ़ सीआई हरजिंदरसिंह मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस की ओर से चूरू व नागौर जिले में नाकाबंदी की कार्यवाही की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सी आई हरजिंदरसिंह ने घटना की ताकीद की है लेकिन फायरिंग होने से इनकार किया है। जानकारों का कहना है कि हाईवे पुलिस चौकी होने के बावजूद इस प्रकार की वारदात पुलिस की लापरवाही को इंगित करता है।