Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

शादी के नाम पर लाखो ठगे, पैसे वापस मांगने पर दी रेप केस में फ़साने की धमकी

सीकर, शादी करने के नाम पर ठगी के मामले यूं तो क्षेत्र में लगातार समाचारों की सुर्खियां बन रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सीकर जिले के धोद क्षेत्र से सामने आया है जिसमें एक युवती शादी के नाम पर झांसी में लेकर लाखो की ठगी कर ली। वहीं युवती ने 6 साल बाद शादी करने के लिए भी मना कर दिया और पैसे मांगने पर रेप केस में फंसाने की धमकी भी परिवार वालों को दे डाली। धोद क्षेत्र के महावीर प्रसाद ने थाने में इसको लेकर मामला दर्ज करवाने को लेकर रिपोर्ट दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके भाई की पत्नी की 2013 में मौत हो गई थी भाई की दोबारा शादी करवाने के लिए उनके पड़ोसी भगवानाराम ने एक युवती ज्योति शर्मा से उनकी मुलाकात करवाई और कहा कि इसके पति की मौत हो गई है। आपके भाई से शादी कर लेगी और इस दौरान ज्योति शर्मा को खर्चे के लिए ₹400000 भी उन्होंने दे दिए। ज्योति शर्मा 2017 से लगातार शादी को लेकर टालमटोल करती आ रही है लेकिन जब इसके पैसे वापस मांगे गए तो इसने रेप केस में फंसाने की धमकी भी दे डाली।