Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

लक्ष्मणगढ में नाबालिंग से दुष्कर्म का शातिर आरोपी 24 घण्टे में गिरफ्तार

कस्बा लक्ष्मणगढ जिला सीकर के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 14 साल के साथ उपस्थित होकर थाना लक्ष्मणगढ पर एक रिपोर्ट पेश की कि मेरी नाबालिग पुत्री के साथ अरशद पुत्र मौ. हुसैन निवासी खीरवा ने डरा-धमकाकर एक होटल में ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार किया तथा मोबाईल में अश्लील फोटो व वीडियो बना लिये। रिपोर्ट पर अ.सं. 164/18 धारा 363, 366ए, 354, 376 भा.द.स. एवं धारा 3,4,7,8,17 लैगिक अपराधों से बालाकों का संरक्षण अधिनियम 2012 व धारा 67 आईटी एक्ट 2000 में दर्ज कर मुल्जिम की तलाशी शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार आईपीएस द्वारा मुल्जिम की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर तेजपालसिंह आरपीएस व बृजमोहन असवाल आरपीएस वृताधिकारी लक्ष्मणगढ द्वारा प्रकरण का नजदीकी पर्यवेक्षण किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान गुरूवार को मुल्जिम अरशद हुसैन जाति पठान उम्र 26 साल निवासी खीरवा थाना बलारां जिला सीकर को नरोदड़ा स्टैण्ड से दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में अन्य व्यक्तियों के शामिल होने बाबत जांच की जा रही मुल्जिम अरशद हुसैन को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जावेगा। इस मुलजिम को गिरफ्तार करने में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा है।