Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

लावारिस बैग मिलने से मचा हडक़ंप

जीआरपी ने कब्जे में लिया

लाडनूँ, स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर में एक लावारिस बैग मिलने से सनसनी फैल गई। शनिवार को देशभर में अयोध्या प्रकरण पर फैसला आने पर सुरक्षा एंव शांति व्यवस्था को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी इसी बीच लाडनूँ रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग की सूचना ने हडक़म्प मचा दिया। जानकारी के अनुसार करीब दस बजे की ट्रेन के बाद लाडनूँ प्लेटफॉर्म पर एक बैग पड़ा मिला। सूचना मिलने पर रेलवे स्टेशन मास्टर ने सुजानगढ़ रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स को सूचित किया। इस पर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राजू सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे बैग पर ताला नहीं लगा हुआ था इसलिए पुलिस को सतर्कता अपनानी पड़ी। स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में बैग की जिप खोलकर जांच की गई जिसमें महिलाओं के कपड़े भरे हुए मिले इसके बाद पुलिस व रेल्वे प्रशासन ने राहत महसूस की। जांच के बाद बैग को आरपीएफ ने अपने कब्जे में लिया है।