Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

खण्डेला में हुए वकील की आत्महत्या के मामले ने पकड़ा तूल

SDM कोर्ट के सामने हजारों की संख्या में इकट्ठे हुए लोग

खण्डेला, [ आशीष टेलर ] खण्डेला में हुए वकील के आत्महत्या का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। वकील के समर्थन में चौमू, खण्डेला, रीगस, जयपुर के वकील शुक्रवार को एकजुट एकजुट हो गए हैं। शुक्रवार को खण्डेला SDM कोर्ट के सामने हजारों की संख्या में वकील को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे हैं, वहीं वकील हंसराज मावलिया की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार भी नहीं किया गया। बता दें कि गुरूवार दोपहर वकील हंसराज ने खण्डेला उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार के चेम्बर में घुस कर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया जिसमें वो बुरी तरह झुलस गया और जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वकील का मौत से कुछ देर पहले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा हैं जिसमें वह उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार और थानाधिकारी घासीराम मीणा को अपनी मौत का जिम्मेदार बता रहा है, साथ ही उसने सुसाइड नोट में भी साफ साफ लिखा है कि मुझे उपखण्ड अधिकारी और थानाधिकारी परेशान करते थे, मुझसे रिश्वत की मांग करते थे। फिलहाल सैकड़ों की संख्या में लोग उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर वकील को न्याय दिलाने के लिए बैठे हैं। शुक्रवार शाम 6 बजे तक प्रशाशन से हुई दो बार की वार्ता विफल रही और अब धरना स्थल पर डी फ्रीजर मंगा लिया गया है। जिसमें वकील की पार्थिव देह को धरना स्थल पर रखा जायेगा और आंदोलन को और भी उग्र रूप दिया जायेगा।