Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

लूट की वारदात को अंजाम दे भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने दबौचा

गिरोह बना क्षेत्र में करते थे लूटपाट

तारानगर, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतराज व वृताधिकारी राजगढ़ महावीर प्रसाद शर्मा के सुपरविजन में थाना तारानगर द्वारा पिछले दो दिनों से कस्बे में लूट मचा रहे गिरोह के दो सदस्यों को लूट की वारदात को अंजाम दे भाग रहे आरोपियों को बाय गांव में घेर कर गिरफ्तार किया। वहीं दो आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह में 6 लोग शामिल है जो गिरोह बना कर क्षेत्र में लूटपाट करते है। लूट के आरोपियों ने भादरा थाने में भी लूट की दो वारदातें कबूल की। भादरा थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा भी आरोपियों से पूछताछ कर रहे है। पुलिस पकड़ में आये रायसिंह उर्फ रवि व दीपक नायक निवासी नगथला ने तारानगर व भादरा में वारदातें कबूल की व और भी वारदातें सामने आने की संभावना है। इनके कब्जे से वारदात में उपयोग की गयी दो मोटरसाइकिल भी जब्त की है। इनके अन्य साथी मनवीर धाणक निवासी भगेला, सतपाल मेघवाल, मेहंदी ठेवा व काला वाल्मीकि अभी फरार है जिनकी तलाश जारी है। इन आरोपियों द्वारा भादरा में करीब एक माह पहले फायरिंग कर 40 हजार की लूट की वारदात कबूल की है व 10 नवंबर को भादरा से पिकअप चालक को रोककर रुपये लूटने की वारदात कबूली है।