Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

मारपीट में दो युवक घायल, सुजानगढ़ रैफर

सांडवा में

सुजानगढ़, सांडवा में मारपीट में घायल हुए दो युवकों को सुजानगढ़ के बगडिय़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में भर्ती अवस्था में कमल (17) पुत्र बाबूलाल मेघवाल निवासी सांडवा ने बताया कि सांडवा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 12वीं कक्षा में मैं अध्ययन करता हूं। जयप्रकाश नामक बालक के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की तो मैंने उन्हें रोका। तो सभी ने स्कूल की पूरी छूट्टी होने के बाद मेरे पीछे से सिर पर सरिये से वार किया। एटीएम से वापस लौट रहे कमल के भाई सेठी (19) ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उससे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। कमल ने बताया कि आरोपी राकेश, अजय, मोडूराम, सुनील आदि सहित 4-5 युवकों ने उनके साथ मारपीट की। सांडवा अस्पताल में पुलिस ने भी बयान दर्ज किये। वहीं सांडवा में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सुजानगढ़ रैफर कर दिया गया था।