Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

महिला को परेशान कर घर से निकालने का मामला दर्ज

कस्बे के मुंन्दी गांव की एक महिला ने ससुर जेठ सहित ससुराल पक्ष पर घर से निकालने के लिए दबाव बनाने व पुलिस द्वारा परेशान करने का आरोप लगाते हुए थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है । ज्ञापन में बताया की ससुर, जेठ सहित ससुराल पक्ष के लोग उससे निकालना चाहते है। महिला के पति की 7 माह पूर्व मृत्यु हो गई थी जिसके बाद से ही परेशान किया जा रहा है व गत रात्रि को पुलिस उनके घर जाकर महिला को डराया धमकाया। ज्ञापन सौपने वालो में जगत सिंह, बनवारीलाल मुंड, खेम सिंह, भगत सिंह, बागवीर मुंदी, प्रेम मुंदी, देवीलाल, दयावठ, आदि लोगो ने थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है।