Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

महिला को परेशान कर घर से निकालने का मामला दर्ज

कस्बे के मुंन्दी गांव की एक महिला ने ससुर जेठ सहित ससुराल पक्ष पर घर से निकालने के लिए दबाव बनाने व पुलिस द्वारा परेशान करने का आरोप लगाते हुए थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है । ज्ञापन में बताया की ससुर, जेठ सहित ससुराल पक्ष के लोग उससे निकालना चाहते है। महिला के पति की 7 माह पूर्व मृत्यु हो गई थी जिसके बाद से ही परेशान किया जा रहा है व गत रात्रि को पुलिस उनके घर जाकर महिला को डराया धमकाया। ज्ञापन सौपने वालो में जगत सिंह, बनवारीलाल मुंड, खेम सिंह, भगत सिंह, बागवीर मुंदी, प्रेम मुंदी, देवीलाल, दयावठ, आदि लोगो ने थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है।