Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

70 वर्षीय महिला की गला काटकर हत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने न्यायालय में पेश कर लिया।चार दिन का रिमांड

हरियाणा में दबिश देकर किया कि आरोपी को गिरफ्तार

सादुलपुर, [सुभाष प्रजापत ] सिधमुख थाना अंतर्गत गांव ढिगारला में आपसी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग 70 वर्षीय महिला बेद कोर की गला काटकर हत्या मामले में पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी को घटना के दिन ही देर रात को हरियाणा में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया । सिधमुख थाना अधिकारी जय कुमार ने बताया पुलिस ने बुधवार रात्रि को मामले में मुख्य नामजद आरोपी सुल्तान पुत्र लादूराम निवासी ढिगारला को हरियाणा में दबिश देकर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई। तथा गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायधीश ने आरोपी को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड में आरोपी से पूछताछ कर मामले में नामजद अन्य फरार चार आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा करने की कार्रवाई हो सकेगी गोरतलब है गांव ढिगारला में मंगलवार रात्रि को आंगन में सो रही एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की आपसी रंजिश के चलते गला काट कर हत्या कर दी थी तथा इस संबंध में सिधमुख थाने में गांव ढिगारला निवासी संदीप कुमार जाति जाट ने मामला दर्ज करवाकर बताया की गांव के ही घर पड़ोसी सुल्तान, रामवीर, बलवान पुत्रगण लादूराम व अमित कुमार व मंदीप पुत्रगण रामवीर जाति जाट निवासीगण ढिगारला उसके परिवार के ही है जिनसे हमारी पुरानी रंजिश है। तथा मंगलवार रात्रि को उक्त सभी आरोपियों ने मिलकर घर के आंगन में सो रही उसकी ताई बैद कोर की गला काटकर हत्या कर दी तथा आरोप लगाया कि इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने उनके परिवार के सदस्यों पर जूता बलात्कार का मामला दर्ज करवा कर परेशान किया तोरा खेत में बने पानी के कुंड और मटको में जहर डालकर परिवार को जान से मारने का भी प्रयास किया था।