Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, नीमकाथाना

विधान सभा चुनाव 2023 के मध्यनजर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

नीमकाथाना व पुलिस थाना डाबला टीम की अवैध डीजल/पेट्रोल परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही

अवैध डीजल 1775 लीटर व अवैध पेट्रोल 102 लीटर जब्त

नीमकाथाना, [अमित अग्रवाल] जिले में महानिरीक्षक पुलिस सीकर रेज सत्येन्द्र सिंह, आई.पी.एस., पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना अनिल कुमार बेनीवाल, आई.पी.एस. के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना शालिनीराज आरपीएस के मार्गदर्शन में आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को मध्य नजर रखते हुये वृताधिकारी नीमकाथाना जोगेन्द्र सिंह, आरपीएस के नेतृत्व मे थानाधिकारी महेन्द्र कुमार थाना डाबला टीम द्वारा डीजल पेट्रोल परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मुल्जिम के कब्जे से अवैध डीजल 1775 लीटर पेट्रोल 12 लीटर जब्त किया गया, अवैध डीजल पेट्रोल परिवहन उपयोग में ली गई पिकअप गाड़ी को भी जब्त किया गया। मुलजिमान किशोर सैनी व मानसिंह को किया गिरफ्तार तथा प्रकरण पंजीबद्ध कर मुल्जिमान से की जा रही है पूछताछ।